विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में छोटकी सीधा वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 19 अक्टूबर को बच्चों को कुकिंग कोस्ट की राशि और चावल का वितरण किया गया।
वैश्विक महामारी कोविड-19 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटकी सीधा वारा के अध्यक्ष एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक ने झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के आलोक में 5 किलोग्राम सितंबर और अक्टूबर माह के कुल कार्य दिवस 45 दिनों का 100 ग्राम प्रति दर्श साढ़े चार किलो चावल बच्चों को दिया गया। वहीं कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को इतने ही दिनों के डेढ़ सौ ग्राम प्रति दिवस चावल दिया गया। कक्षा 6 के 750 ग्राम चावल बच्चों को प्राप्त हुआ। जुलाई माह के 9 दिन के अंडे की राशि रुपए 188 एवं कक्षा 6 से 8 को रुपए 255 राशि दी गई। इसके पूर्व जुलाई एवं अगस्त माह का चावल व् राशी बच्चों को प्राप्त हुआ। इस वितरण कार्यक्रम से अभिभावकों को बड़ी राहत महसूस हुई। अभिभावकों ने सरकार की इस योजना के प्रति आभार व्यक्त किया।
मौके पर डीजी कार्यक्रम से पढ़ाई करने, क्विज कांटेस्ट में शामिल होने, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बच्चों को दी। इस अवसर पर विद्यालय उपाध्यक्ष, संयोजिका, शिक्षक एवं पारा शिक्षक, माता समिति के सदस्य उपस्थित थे। प्रहरी संवाददाता/
370 total views, 1 views today