ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में 22 जुलाई को विनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय के उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण-पत्र सौंपा गया।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य सुदामा तिवारी ने बताया कि प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार कोरोना गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए सत्र 2016-19 और 2017-20 के कुल 503 छात्र एवं छात्रओं के बीच उपाधि प्रमाण पत्र का वितरण किया जाना है।
परंतु अभी उपस्थित 10 छात्र छात्राओं को उपाधि प्रमाण पत्र चास कॉलेज चास के प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सह शिक्षाविद और दो वर्षों से महाविधालय के मददगार के रूप में अहम भूमिका निभाते रहे मुख्य अतिथि डॉक्टर ओ पी सिन्हा के द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने अपने हाथों से छात्रों को उपाधि प्रमाण-पत्र का वितरण किया।
बताते चलें कि समारोह का प्रारंभ से पूर्व छात्रा रोशनी परवीन, रानी कुमारी, हसीना एवं सोनी परवीन ने स्वागत गान प्रस्तुत कर आगंतुकों का स्वागत किया। प्रचार्य सुदामा तिवारी ने शॉल ओढ़ाकर एवं इंटर कॉलेज तेनुघाट के प्रचार्य गोविंद प्रसाद नायक, प्रोफेसर श्रीकांत प्रसाद एवं रावण मांझी ने बुके दे कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। समारोह को डॉक्टर सिन्हा ने दिप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया।
मौके पर डॉ सिन्हा ने कहा कि तेनुघाट महाविद्यालय से वे पिछले 2 वर्षों से जुड़े। उन्होंने कहा कि जितना मुझ में शक्ति है उतना ही शक्ति समय का सहयोग करने के लिए तैयार हैं और आगे भी सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।
साथ हीं महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। प्रभारी प्राचार्य सुदामा तिवारी महाविद्यालय की समस्याओं से मुख्य अतिथि को रुबरु कराया।
साथ हीं बताया कि वर्ष 1982 में तेनुघाट महाविद्यालय की स्थापना हुई थी, तब से आज तक धीरे-धीरे बुलंदियों की शिखर तक पहुंचने का प्रयास महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से किया जा रहा है।
आयोजित दीक्षांत समारोह में अनुराधा रानी, निधि कुमारी, प्रत्युष आदित्य, मोती लाल यादव, अरुण यादव, मीना कुमारी, राहुल कुमार, इंदु कुमारी, किशन कुमार यादव, सहदाब अंजुम को प्रमाण पत्र दिया गया।
साथ हीं बताया गया कि बाकी बचे छात्र महाविद्यालय में आकर प्रमाण पत्र लेते रहेंगे। इस अवसर पर इंटर महाविद्यालय तेनुघाट के प्राचार्य गोविंद प्रसाद नायक, प्रोफेसर एस के महराज, प्रेम सागर, दिनेश्वर प्रसाद स्वर्णकार सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक व् शिक्षेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
.
837 total views, 1 views today