प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर 29 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में बालीडीह, जैनामोड़, सेक्टर 12, सेक्टर 8, सेक्टर एक, दो, चास आदि विभिन्न क्षेत्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
रहिवासियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र ज्ञापन मांग पत्र के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। उक्त जानकारी अभियान के जिला संयोजक महेंद्र राय ने दी।
उन्होंने बताया कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पिछले 9 वर्षों से राष्ट्रव्यापी अभियान के समर्थन में विशेष अभियान चला रही है। पूरे भारत के विभिन्न राज्यो, जिलों मे 11 दिसंबर से 20 मार्च 2023 तक प्रस्तावित हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत फाउंडेशन हस्ताक्षर पत्र भरकर भारत सरकार को भेजेगी।
उन्होंने बताया कि फाउंडेशन दो करोड़ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री को सौपेगी। संगठन करोड़ों लोगों के सहयोग और समर्थन के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग सरकार के समक्ष रख रही है।
इस अवसर पर हस्ताक्षर करने वालो ने कहा कि यह कानून देश में 20 वर्ष पहले ही लागू होंनी चाहिये थी। जिससे आज देश में बेरोजगारी की समस्या कुछ हद तक दूर हो जाता।
रहिवासियों ने कहा कि आज देश की बेरोजगारी दूर करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है। कई देशों ने अपने देश की जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए जरूरी कदम उठाया, ताकि देश में बेरोजगारी दूर हो सके। सभी लोगो को जरूरी सुविधाएं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य मिल सके।
जिला संयोजक राय ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हो गई है, जो अगले साल 20 मार्च तक बोकारो जिला के सभी 9 प्रखंडों मे चलाया जाएगा। इसके अलावा फाउंडेशन कस्वा, गांव, गली, मौहल्ले मे प्रभात फेरी व् अन्य कार्यक्रम कर रहिवासियों को जागरूक करेगी।
उन्होंने कहा कि क्यो आवश्यक है भारत में जनसख्या नियंत्रण, इसे जानना जरूरी है। इस अभियान को बोकारो की जनता का भरपूर समर्थन मिल रही हैं। लोगो का भी मानना है कि यह कानून लागू होना चाहिए।
अनियंत्रित जनसंख्या अभिशाप बन गया है हम सभी के लिए। देश की जनता भी चाहती है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बने। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से यह कानून बनना आवश्यक है, ताकि देश का भविष्य उज्ज्वल हो।
इस अवसर पर फाउंडेशन के डॉक्टर राज दुलारी, एडवोकेट चंदन कुमार, डॉ अजय कुमार सिंह, उर्मिला देवी, चंद्रावती देवी आदि ने हस्ताक्षर अभियान में सराहनीय सहयोग दिया।
123 total views, 1 views today