एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते 29 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा कोल वाशरी कांटा घर के समीप हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गये है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट कर छीनतई का आरोप लगाते हुए 30 अप्रैल को कथारा ओपी (थाना गोमियां) में मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार प्रथम पक्ष के बबलू कुमार यादव द्वारा गोमियां थाना (कथारा ओपी) कांड क्रमांक-39/24 भादवि की धारा 341, 323, 325, 379, 504, 506/34 के तहत कथारा वाशरी सेल से जुड़े सात जन को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस को दिए तहरीर में बबलू यादव ने झिड़की रहिवासी हासिम अंसारी, जैकी अंसारी, शकील अंसारी, शादाब अंसारी उर्फ टीका, टुनटुन अंसारी, तंजीम अंसारी तथा सेफ अंसारी को आरोपी बनाया है। यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोपियों द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट करने, गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करने तथा शर्ट के जेब से नगदी दो हजार रुपया सहित कुछ आवेदन निकाल लेने का आरोप लगाया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार ने बताया कि उक्त मारपीट मामले में दूसरे पक्ष के मो. शाहिद रजा उर्फ जैकी द्वारा बबलू यादव व् अन्य के खिलाफ थाना में कांड क्रमांक-40/24 के तहत उपरोक्त धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले का जांच अधिकारी कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा नंद पाठक को बनाया गया है।
बताया जाता है कि थाना में मामला दर्ज होने के बाद से इस मामले में समझौता के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है। बावजूद इसके एक पक्ष किसी प्रकार के समझौते से स्वयं को अलग रख रहा है।
437 total views, 1 views today