प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो इस्पात लिमिटेड (बीएसएल) के कोक ओवेन में 7 मई की दोपहर कार्यरत ठेकाकर्मी की कार्य के दौरान दोनों पैर कट गया। घटना के बाद घायल ठेकाकर्मी को बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका ऑपरेशन किया गया है। घायल ठेकाकर्मी रघुनाथ गोराई बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार 7 मई की दोपहर लगभग 1.30 बजे कोक ओवेन के कंचिंग लोको में ठेका कर्मी रघुनाथ गोराई का दोनों पैर कट गया, उसे तुरंत इलाज हेतु प्लांट के ओएचसी ले जाया गया। गोरांई की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु बीजीएच रेफर कर दिया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया है। इस संबंध में बीएसएल का कोई अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
39 total views, 39 views today