स्थायीकरण की मांग को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंधकर्मियो ने किया तालाबंदी

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। स्थायीकरण की मांग को लेकर 3 फरवरी को स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध कर्मियों ने तालाबंदी कर विरोध जताया। अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं।

बोकारो जिला के हद में गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा नियमतिकरण की मांग को लेकर झारखंड राज्य एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ एवं झारखंड राज्य अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ के संयुक्त तत्वावधान में पारा चिकित्साकर्मी, एएनएम, जीएनएम, फर्मासिस्ट, एक्सरे टेक्नीशियन, आदि।

लैब टेक्नीशियन आदि का अनिश्चितकालीन हड़ताल पिछले बीते कई दिनों से चल रहा है। राज्य सरकार के अड़ियल रवैये के विरोध में हड़ताली कर्मी 3 फरवरी को अस्पताल में तालाबंदी करते हुए धरने पर बैठ गए।

हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि सरकार उनकी सेवा स्थायी करे। उनका कहना है कि बार-बार आश्वासन के बाद भी सरकार के ढुलमूल रवैये के कारण उनका भविष्य अधर में लटका है। कर्मियों ने अपनी मांग को लेकर आगामी 24 फरवरी से आमरण अनशन करने का भी ऐलान किया है।

इस संबंध में हड़ताली कर्मियों ने कहा कि विगत 16-17 वर्षों से वे सभी अत्यंत कम मानदेय में कार्य कर रहे हैं। अपने परिवारवालों की परवाह किये बिना कोरोना काल में आम जनता की सेवा में जुटे रहे।

कोरोना काल की सेवा को लेकर सरकार ने कोरोना वारियर का दर्जा देते हुए नियमितीकरण का वादा भी किया था, लेकिन अब सरकार उस वादे को गयी है। इसलिए सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में आज वे धरने पर बैठने को मजबूर हैं। इस दौरान कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की।

स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल की वजह से गोमियां प्रखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई नजर आ रही है। इलाज के लिए अस्पताल में आये हुए कई रहिवासीयो को वापस लौटना पड़ रहा है।

 217 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *