मास्क चेकिंग अभियान चलता रहे,सात बजे बाजार में ताले लटके मिलें और समय पर कंटेंमेंट जोन बनें,ये बातें एक सख्त निर्देश के रूप में वैशाली (Vaishali) की जिलाधिकारी उदिता सिंह (Udiya singh) ने वर्चुअल मीटिंग में सभी मौजूद अधिकारियों से कहीं। मालूम हो कि शनिवार को जिलाधिकारी सिंह डी डी सी और अपर समाहर्ता वैशाली के साथ यहां मुख्यालय से प्रखंड के वरीय प्रभारियों, बी डी ओ, सीओ और एम ओ आइ सी से वर्चुअल मीटिंग में मुखातिब थी। साथ में दोनों प्रमुख पदाधिकारी भी मौजुद थे वहीं जिले में अधिकारियों का एक गहन संवाद कोरोना नियंत्रण उपायों को लेकर हुआ। साथ ही यह भी बताया गया है कि जिला नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी डी सी एल आर हाजीपुर को सौंपी गई है। साथ ही वहां शिक्षकों की प्रतिन्युक्ती का भार जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है। विदित है कि संसार में महामारी की मार सभी झेल रहे। फेज टू को पहले से अधिक गम्भीर माना जा रहा। हालांकि यहतियातन बरतते हुए अभियान भी तेज हो चुके हैं। प्रशासन की आमजनों से लगातार गाइडलेंस के पालन की अपील भी की जा रही। लेकिन फिर भी लापरवाही शत प्रतिशत सफलता में बाधक बनती दिख रही।
515 total views, 1 views today