बददीमाग ठिकेदार के अभद्रता के विरोध में ठेका मजदूरों ने किया टूल डाउन हड़ताल

ठेकेदार द्वारा माफी मांगने के बाद काम पर लौटे ठेका मजदूर

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के स्विच यार्ड में कार्यरत मजदूरों के साथ ठेकेदार मेसर्स अखलाक खान के प्रॉपराइटर इरशाद कहां द्वारा गाली गलौज करने तथा मजदूरों के कैटेगरी निर्धारण में मनमानी के खिलाफ तमाम मजदूरों ने 9 जनवरी को टूल डाउन हड़ताल किया। साथ ही स्वामी विवेकानंद मैदान में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई।

इस अवसर पर मजदूरों ने अपने नेता सह भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य एवं एक्टू के राज्य अध्यक्ष विकास कुमार सिंह को घटना तथा रणनीति की जानकारी दी। आंदोलन की खबर पाकर डीवीसी अधिकारियों ने मजदूरों को बुलाकर काम शुरू करने का आग्रह किया। वही मजदुर नेता सिंह ने सर्वप्रथम बददीमाग ठेकेदार व् प्रबंधन को मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार करने तथा अभद्र भाषा प्रयोग करने के लिए मजदूरों से माफी मांगने की शर्त रखी।

बताया जाता है कि इसके बाद संबंधित ठेकेदार ने किए गये गलती पर खेद व्यक्त किया। तत्पश्चात डीवीसी के उप महाप्रबंधक के यहां मजदूरों की समस्याओं पर वार्ता की गयी।
इस अवसर पर डीवीसी बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक बीजी होल्कर ने बताया कि कार्मिक प्रबंधक छुट्टी पर हैं, वे आगामी 12 जनवरी को कार्यस्थल पर लौटेंगे। उसके बाद मजदूरों की लम्बित समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी एवं कानून सम्मत मांगो का लागू किया जाएगा। तबतक के लिए प्रबंधन ने आग्रह किया कि प्लांट का कार्य सुचारू रूप से चलने दिया जाये। उप महाप्रबंधक से वार्ता के बाद मजदूर कार्य पर लौट गए।

साथ हीं प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि मजदूरों के सम्मान के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रतापूर्ण व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रबंधन और ठेकेदार दोनों ने गारंटी किया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी, इसके बाद मजदूर काम पर वापस लौट गये।

इस अवसर पर प्रबंधन के प्रतिनिधि अधीक्षण अभियंता सुजीत सिंह, कार्यपालक अभियंता हरिओम शरण तथा जितेन्द्र सिंह व् मजदूरों की तरफ से भाकपा माले नेता तथा एक्टू के राज्य अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन के सचिव बालेश्वर यादव, मजदूर नेता मनीर आलम, गुलाम साबिर, संतोष सिंह, मो. जाकिर, अमित सील, बादल डे, एमडी मल्लिक, मंजूर आलम, छोटेलाल बेसरा, खगपत महतो, अशोक साव व् अन्य स्विच यार्ड के मजदूर उपस्थित थे।

 49 total views,  49 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *