राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट में कार्यरत 50 वर्षीय ठेका मजदूर आसित राय विद्युत के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। वह कार्य के दौरान इलेक्ट्रिक केबल बॉक्स में ग्रिप लगा रहा था जो अचानक ब्लास्ट हो गया।
बताया जाता है कि इलेक्ट्रिक केबल बॉक्स में कार्य के दौरान ठेका मजदूर स्पर्साघात की चपेट में आ जाने से बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया। घटना के बाद घायल ठेका मजदूर को कार्यरत अन्य सहयोगी मजदूरों के सहयोग से डीवीसी के बोकारो थर्मल हॉस्पिटल ले जाया गया, यहां उसका इलाज चल रहा है।
अस्पताल में इलाजरत घायल मजदुर आसित राय ने बताया कि प्लांट के अन्दर ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा से सम्बंधित उपकरण नहीं दिया जाता है, जिस कारण प्लांट के अंदर मजदूरों के साथ आए दिन घटना घटते रहती है। वही डीवीसी झारखंड श्रमिक संघ के बोकारो थर्मल शाखा सचिव गणेश राम, संयुक्त सचिव कुंतल दत्ता ने घटना की जांच की मांग करते हुए कहा कि सुरक्षा नियमों में लापरवाही के कारण आए दिन मजदूरों के साथ प्लांट के अन्दर हादसे हो रहे है।
संवेदनशील स्थानों में भी मजदूर को अकेले कार्य में लगा दिया जाता है। प्लांट का सायरन नहीं बजता तो अन्य मजदूरों को घटना की जानकारी भी नहीं मिलती। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले डीवीसी अधिकारियों व ठिकेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग डीवीसी प्रबन्धन से किया है।
85 total views, 1 views today