कार्य के दौरान ठेका मजदूर की मौत

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो परियोजना में 7 अक्टूबर को एक ठेका मजदूर की कार्य के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक स्थानीय अमलो बस्ती निवासी सिराज अंसारी बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार अमलो बस्ती मुस्लिम टोला निवासी ठेका मज़दूर सिराज अंसारी ढोरी क्षेत्र के अमलो पुराना 4 नंबर खदान में पाइप मरम्मत का काम कर रहा था। तभी वह बेहोश हो गया। जिसे आनन फानन में उसके सहकर्मियों ने केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गया।जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

ठेका मजदूर अंसारी की मौत के बाद यूनियन प्रतिनिधियों एवं मृतक के परिजन मुवावाजे की मांग को लेकर अड़ गए। परिजनों एवं युनियन नेताओं का कहना था कि मृतक विस्थापित लड़का था। इन्हीं लोगों की जमीन पर अमलो परियोजना चल रही है।

मृतक का पत्नी सहित एक 4 साल का बेटा है। उसकी पत्नी को नौकरी और मुआवजा दिया जाए। जिसको लेकर यूनियन प्रतिनिधि और प्रबंधन के बीच बैठक की गई। प्रबंधन की ओर से कहा गया कि जो भी सरकारी मुआवजा बनता है, वह दिया जाएगा।

वार्ता के बाद संतोषजनक मुआवजा देने के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेजा गया।

मौके पर अमलो पीओ अरविंद शर्मा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक प्रतुल कुमार, सुरक्षा अधिकारी सीताराम यूके, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह के अलावा फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिंह, यूनियन प्रतिनिधि गिरिजा शंकर पांडेय, विकास सिंह, विनय सिंह, भोलू खान, परवेज अख्तर, आर उनेश, कुंज बिहारी प्रसाद, उज्जवल मुखर्जी, अशोक अग्रवाल, अविनाश सिंह, आदि।

धीरज पांडेय, जगन्नाथ राम, दीपक महतो, हेमचंद तूरी, सुरेश महतो, जयराम, कैलाश ठाकुर, अमलो बस्ती निवासी शमीम अंसारी, वकील अंसारी, रामचंद तुरी, सत्तार अंसारी, युसूफ अंसारी, पप्पू अंसारी, सल्लू अंसारी, समीम खान, मुजफ्फर जमाल आदि उपस्थित थे।

 454 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *