फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। सरकार (Government) की गलत नीतियों के विरोध में 13सूत्री मांग को लेकर 25 अक्टूबर को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में कार्यरत 45 अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी एक साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए।
स्वास्थ्य कर्मियों ने चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने से इन्कार कर दिया। काम बाधित हो जाने से सैंकड़ों इलाज कराने आए बिमारी ग्रस्त लोगों को लौट जाना पड़ा। अस्पताल की व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई है।
जानकारी के अनुसार अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों (Health workers) के अचानक हड़ताल से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना कोविड 19 का टीकाकरण अभियान भी प्रभावित हो रहा है। अस्पताल के बीपीएम अमन कुमार ने कहा कि सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को भी बार -बार 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है।
साकारात्मक पहल नहीं किये जाने से क्षुब्ध होकर समाधान के लिए स्वास्थ्य कर्मी रेफरल अस्पताल परिसर में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
मौके पर मनीष कुमार, विवेकानन्द विभूति, सुनिता कुमारी, निर्माण कुमारी, रंजन कुमार, पंकज कुमार सिंह, राम नरेश कुमार, प्रतिमा कुमारी, पोलिना हांसदा, कृष्ण कुमार सहित 45 हड़ताली स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
451 total views, 1 views today