कला, साहित्य व् संस्कृति के विकास के लिए सतत् प्रयत्नशील थावे विद्या पीठ-गिरि

बिहार गौरव से सम्मानित किए गये वरिष्ठ अधिवक्ता वाई. वी. गिरि

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार के राज्यपाल के विधि सलाहकार एवं पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वाई. वी. गिरि को थावे विद्या पीठ ने बिहार गौरव से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर स्थित अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोकसेवा आश्रम के कला मंच पर बीते 9 मार्च को आयोजित विद्यापीठ के वार्षिक अधिवेशन में प्रदान किया गया। यह सम्मान गोपालगंज जिले के थावे विद्यापीठ के कुलपति एवं अधिवेशन के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक ने प्रदान किया।

उक्त जानकारी 11 मार्च को विशेष अधिवेशन के संयोजक सह अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि उक्त सम्मान समारोह के अवसर पर लोकसेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा, पीठ के कुल सचिव डॉ पी. एस. दयाल यति, अधिवक्ता अभय कुमार सिंह, विशेष अधिवेशन समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह गौतम आदि उपस्थित थे।

इस मौके पर वाई. वी. गिरि ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि थावे विद्या पीठ कला, साहित्य और संस्कृति के विकास के लिए सतत् प्रयत्नशील है। मुझे आज बिहार गौरव का सम्मान दिया गया है, जिसके लिए संस्थान से जुड़े तमाम बुद्धिजीवियों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने पीठ द्वारा आयोजित होने वाले फूलों की होली पर कहा कि यह होली हमारे देश की सभ्यता, संस्कृति और एकता का प्रतीक है।

यह आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ एक दूसरे से मिलने का भी संदेश देता है। उन्होंने थावे विद्या पीठ से अपने आपको जुड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे जुड़कर मुझे असीम आनंद की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि सुखद अहसास इस बात की भी है कि मैं भी थावे विद्यापीठ के निकट गोपालगंज का ही रहिवासी हूं। इस पीठ को हरसंभव सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।

उन्होंने लोकसेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा के बारे में कहा कि वास्तव में वे सच्चे संत हैं। इनके सानिध्य में उन्हें सुखद अनुभूति हुई। थावे विद्यापीठ के हरिहरक्षेत्र सोनपुर में संपन्न एक दिवसीय विशेष अधिवेशन समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह गौतम, संरक्षक संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा, नित्यानंद सिंह, ठाकुर संग्राम सिंह, हरिमोहन यादव, संयोजक विश्वनाथ सिंह, सह संयोजक एवं सोनपुर अनुमंडल अधिवक्ता संघ के महासचिव अभय कुमार सिंह, ए के शर्मा आदि ने वरिष्ठ अधिवक्ता गिरि को बिहार गौरव से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। साथ हीं कहा कि गिरि सचमुच बिहार के गौरव थे, हैं और सदैव रहेंगे।

 43 total views,  43 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *