पंजाबी कॉलोनी निवासी कन्हैया साह की नगर थाना हाजत में मौत
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला में पुलिस हाजत में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला मुख्यालय के हद में नगर थाना के पंजाबी कॉलोनी निवासी कन्हैया साह की नगर थाने की हाजत में बीते 2 अगस्त को मौत हो गयी।
साह की हाजत में हुई मौत को भाकपा माले ने चिंताजनक बताते हुए मामले की न्यायिक जांच कराने, दोषियों पर कार्रवाई एवं मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
घटना को लेकर 3 अगस्त को भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार एवं माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हाजत में लगातार हो रही मौत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ऐसे मामले में गिरफ्तारी के समय एवं थाने पर गिरफ्तार व्यक्ति पर अमानवीय व्यवहार के संकेत मिले हैं।
गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार व्यक्ति का मेडिकल भी हुआ है। उन्होंने कहा है कि गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच में स्वास्थ व्यक्ति की हाजत में मौत कैसे हो जाती है?
माले नेताद्वय ने प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए कहा है कि कई मामले में देखा गया है कि हाजत में मौत हो जाने को चिकित्सक पर दबाव बनाकर जिला प्रशासन अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत बताकर अपनी संलिप्तता से पल्ला झाड़ने का प्रयास करती है। जिला प्रशासन को इस सवाल का जबाब देना होगा।
नेताद्वय ने हाजत के बदहाल व्यवस्था, रख-रखाव की स्थिति को सुधारने, बंदी की निगरानी करने में लापरवाही रोकने, गिरफ्तारी के वक्त हाजत में एवं थाना पर पुलिसिया टार्चर रोकने की भी मांग करते हुए मामले की न्यायिक जांच, आदि।
दोषियों पर कार्रवाई एवं मृतक के परिजनों को 20 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है। इसे लेकर माले नेता प्रो. उमेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में घटित घटना पर क्षोभ व्यक्त किया गया।
194 total views, 1 views today