एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले ने भाजपा के इलेक्टोरल बांड के टक्कर में जनसहयोग से चुनाव लड़ने के नारे के तहत 26 अप्रैल को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के उजियारपुर एवं समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले गांव- टोला में घर-घर चलो अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार माले अभियान चलाकर कूपन पर 20 रूपये चंदा एवं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता तथा सन्नी हजारी के पक्ष में वोट देने की अपील की।
अभियान का नेतृत्व भाकपा माले के मुकेश कुमार गुप्ता, आसिफ होदा, मो. एजाज, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह आदि ने किया।
मौके पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जाति- धर्म, मंदिर- मस्जिद से उपर उठकर इंडिया गठबंधन महंगाई, बेरोजगारी, पलायन समेत लोकतंत्र एवं संविधान बचाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है।
उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खात्मे की बात करने वाली भाजपा चुनाव जीतने के बाद मुद्दे को जुमला बताने का काम करती है। वैसी जुमलों की मोदी सरकार को हराने की अपील मतदाताओं से माले नेताओं ने की। माले नेताओं ने मतदाताओं से मतदान जरुर करने की भी अपील की।
104 total views, 1 views today