एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। सामयिक परिवेश मुजफ्फरपुर इकाई में नवरात्रि के सुअवसर पर बीते 3 अक्टूबर की देर संध्या ऑनलाइन भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ऑनलाइन उपस्थित सभी रचनाकारों ने मां सप्तसती पर एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम ने सामयिक पटल को एक नई ऊंचाई प्रदान की। कार्यक्रम की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।
जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर की युवा कवियित्री सविता राज ने 4 अक्टूबर को बताया कि ऑनलाइन भजन संध्या पर देश के विभिन्न स्थानों के रचनाकारों को आमंत्रित किया गया था। समारोह में बिहार, राजस्थान, असम, मध्यप्रदेश इत्यादि स्थानों के रचनाकारों ने अपनी भजन प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संयोजन तथा संचालन सविता राज ने किया। उन्होंने कार्यक्रम के अंत तक सभी को पटल से जोड़े रखा।
बताया जाता है कि सरस्वती वंदना राजस्थान से किशन लाल कहार ने सुमधुर स्वर में की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुजफ्फरपुर से डॉ सुमन मेहरोत्रा ने किया। मुख्य अतिथि असम से पुष्पा बुकलसरिया रही। विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश से अनंतराम चौबे अनंत रहे। आभार ज्ञापन पटना से डॉ मीना कुमारी परिहार ने किया।
65 total views, 1 views today