आगामी 12 अक्टूबर को अधीक्षण अभियंता से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
चीनी मिल चौक विधुत कार्यालय में 28 अक्टूबर को धरना-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने को लेकर 10 अक्टूबर को समस्तीपुर जिला (Samast district) के हद में शहर के विवेक- विहार मुहल्ला में जनता विमर्श का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित जनों ने सरकार (Government) द्वारा प्रदत्त उक्त मीटर को लगाने से साफ इंकार कर दिया।
प्रीपेड स्मार्ट विधुत मीटर तेज चलने, रिचार्ज कराने में समस्या, बगैर स्मार्ट मोबाईल धारकों को परेशानी, मैसेज नहीं पढ़ने वाले अशिक्षित लोगों की परेशानी, सर्बर फेल रहने से परेशानी की आशंका के मद्देनजर 10 अक्टूबर को आम उपभोक्ताओं द्वारा “जनता विमर्श” का आयोजन शहर के विवेक- विहार मुहल्ला स्थित संत पाल स्कूल पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चर्चित आंदोलनकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने तथा संचालन कलमकार संजय कुमार ने किया।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित शत्रुधन पंजी, ललित कुमार यादव, भागवत सदा, रामबली सिंह, जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, मो. ओसामा, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, मो. सगीर, खालिद अनवर, डॉ आलोक कुमार राय, सुरेन्द्र नारायण राय, राजू कुमार झा, राज कुमार चौधरी, कुंदन कुमार, सुनील कुमार, राजीव चौधरी समेत अन्य सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक से लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर डेमो कराने की मांग पर 12 अक्टूबर को अधीक्षण अभियंता से प्रतिनिधिमंडल के मिलने के साथ-साथ आगामी 28 अक्टूबर को चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देने तथा प्रत्येक रविवार को मवेशी अस्पताल से शाम 5 बजे जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने इन कार्यक्रमों में छात्र, नौजवान, व्यवसायी, बुद्धिजीवी, किसान, मजदूर, जनप्रतिनिधि समेत सभी दल एवं संगठन के नेताओं से भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।
448 total views, 1 views today