ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में 31 जनवरी को उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) भारत सरकार के सौजन्य से उपभोक्ता संगठन सुधींतू नाथ एवं मोलिना मुखर्जी सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य विषय ट्राई द्वारा डीटीएच सेसमिस उपभोक्ताओं के हित में क्या कदम उठाए हैं उसकी जानकारी देना था। इस कार्यक्रम में प्रवक्ता प्रदीप कुमार मुखर्जी ने टेलीफोन उपभोक्ता के हित में जारी किए गए ट्राई डीएनडी एप्प, ट्राई माय कॉल एप्प एवं ट्राई माय स्पीड एप्प के बारे में भी बताया गया। साथ ही आज जो साइबर क्राइम हो रहे है और इससे बचने के लिए क्या-क्या सावधानी बरतने चाहिए इसके बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के पन्ना लाल राम ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का होना अत्यंत आवश्यक एवं सरकार के लिए सराहनीय कदम है। धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुब्रतो सेन राय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के एसपी शर्मा, राजीव रंजन, अमित मंडल, रवि राय, सहदेव राम, दुर्योधन यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा।
22 total views, 22 views today