आगामी 30 जनवरी से 5 फरवरी तक यज्ञ का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 30 जनवरी से 5 फरवरी तक बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर मंदिर परिसर में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इसे लेकर क्षेत्र के श्रद्धालु और भक्तों में काफी उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है।
यज्ञ को लेकर जहां श्रद्धालु स्वेच्छा से यज्ञ में बढ़-चढ़कर हाथ बटा रहे हैं वही सहयोग राशि से भी सहयोग कर रहे हैं। लंबे अंतराल के बाद महायज्ञ के आयोजन से यह माहौल देखने को मिल रहा है।
यज्ञ आयोजन को लेकर यज्ञ का आह्वान समस्त नगरवासी के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर 13 दिसंबर को झंडा पूजन कर किया गया था। महायज्ञ के आयोजन को लेकर समस्त नगरवासी व कथारा ग्रामवासी पूरे क्षेत्र को भक्ति मय बनाने में लगे है। जगह जगह बैनर, झंडा व तोरण द्वार बनाया जा रहा है।
निर्माण कार्य के अवसर पर मंदिर समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, देवेंद्र यादव, तपेश्वर चौहान, प्रमोद यादव, मथुरा सिंह यादव, वेदव्यास चौबे, श्याम नंदन मंडल, सूर्यकांत त्रिपाठी, एमएन सिंह, कमल कांत सिंह, गोविंद यादव, सीएस प्रसाद, पिंटू सिंह, जुगनू यादव, हेमंत कुमार, विजय यादव, बीरजा लाल, आदि।
दुलीचंद नोनिया, विजय चौहान, संतोष सिन्हा, शशि कुमार, सुदीप मंडल, संतोष पांडेय सहित दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु और भक्त शामिल थे। बताया जाता है कि आगामी 10 जनवरी को भक्तों का जत्था पूरे क्षेत्र में यज्ञ की सफलता को लेकर नगर भ्रमण यात्रा निकलेगी।
209 total views, 1 views today