प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली से फुसरो जाने वाले मार्ग के बीच दामोदर नदी पुल के उत्तरी छोर से बालू बंकर तक निर्माणाधीन मार्ग का निर्माण अबतक लंबित है।
ज्ञात हो कि, बीते दो महीने से दिखावे के तौर पर संवेदक द्वारा मेंटल, छाई आदि संसाधन मार्ग के किनारे गिराया गया है। बीते माह पूर्व यह सुनने मे आ रहा था कि सिंगारबेड़ा के कुछ भूमि-रैयत विवाद उत्पन कर रहे थे, जिसे सलटाने का प्रयास किया जा रहा है।
अंगवाली के कई ग्रामीणों ने 8 मार्च को जगत प्रहरी को बताया कि इस दिशा मे प्रयास जारी है अथवा कार्य को लेकर चुप्पी साधा गया है, यह पता नही चल रहा है। विवश होकर अंगवाली के रहिवासी इस जर्जर मार्ग पर आवागमन तो करते हैँ, लेकिन वे नाराज अवश्य दिख रहे हैँ। इसी तरह तेनुघाट-बोकारो नहर मार्ग की मरम्मती भी पुरी तरह ठप्प है। टेंडर हुए नब्बे करोड़ की राशि का क्या होगा पता नही?
69 total views, 4 views today