विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के तुलबुल में मान्यता प्राप्त मां छिन्नमस्तिका मंदिर का चबूतरा निर्माण किया गया। मौके पर सैकड़ों महिला-पुरुष रहिवासी श्रद्धालु गण मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में तुलबुल पंचायत स्थित गगरिया नाला के समीप 17 फरवरी को स्थानीय रहिवासियों के सहयोग से मान्यता प्राप्त स्थान पर मां छिन्नमस्तिका का चबूतरा निर्माण करवाया गया, ताकि वैसे श्रद्धालु जो रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका के मंदिर नहीं पहुंच सकते हैं। यहां पहुंचकर उनके नाम से पूजा अर्चना करते हैं।
मां छिन्नमस्तिके पर अटूट विश्वास रखते हुए रहिवासियों ने इस निर्माण कार्य में अपनी सहभागिता दिखाई। साथ ही सभी ने एक स्वर में कहा कि आने वाले समय में यहां एक भव्य मंदिर का निर्माण भी होगा। श्रद्धालु अपनी आस्था जताते हुए इस स्थान पर पहुंचेंगे। उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।
मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष दीपक प्रजापति, सचिव संजय प्रजापति, कोषाध्यक्ष बसंती देवी, रंजीत गुप्ता, सावन, रोशन लाल प्रजापति, झब्बू प्रजापति, गुन्नू प्रजापति, सुरेश, पुरुषोत्त प्रसाद, अनिल कुमार सेठी, भरत प्रजापति, तपेश्वर प्रजापति, टिंकू प्रजापति, दशरथ मांझी, पवन कुमार सहित तुलबुल पंचायत की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी।
347 total views, 1 views today