एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जगह जगह होनेवाले देवी दुर्गा पूजनोत्सव मनाने को लेकर अभी से हीं तैयारी जोर शोर से शुरु कर दिया गया है। खासकर बेरमो कोयलांचल के विभिन्न पुजा स्थलों पर विघ्नहर्ता श्रीगणेश, देवी सप्तसती दुर्गा सहित अन्य किरदारों की प्रतिमा निर्माण तथा भव्य पंडाल निर्माण की तैयारी जोर शोर से शुरु कर दिया गया है।
इसी क्रम में 10 सितंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित मंदिर प्रांगण के समीप दुर्गा पुजा पंडाल निर्माण कार्य शुरु किया गया। इससे पूर्व कथारा चार नंबर मंदिर के मुख्य पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ बांस की बल्ली (बंबू) लगाकर पंडाल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कथारा चार नंबर पूजा समिति सह दुर्गा पूजा समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, बिजय पांडेय, सुजीत मिश्रा, संतोष सिन्हा, अश्विनी कुमार, इंद्रजीत कुमार सिंह, अर्जुन चौहान, सुरेश राम, रवि कुमार, विनोद कुमार, अंकित नैयर सहित दर्जनों श्रद्धालूगण उपस्थित थे।
71 total views, 1 views today