
विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत के जमकडीह में विभागीय पदाधिकारी को जानकारी दिए बगैर पीसीसी पथ का निर्माण कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल (बोकारो) योजना के अंतर्गत अक्टूबर 2019 में गोमियां के पूर्व विधायक बबीता देवी ने होसिर के जमकडीह में लगभग सात लाख रुपए की लागत से 700 सौ फीट पथ का शिलान्यास किया था। वर्तमान समय में संबंधित विभाग के पदाधिकारी को जानकारी दिए बगैर संवेदक द्वारा उस कार्य को तय मानक के बिना निर्माण कार्य कराया जा रहा है। खास बात यह कि विभाग द्वारा पीसीसी पथ निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले सीमेंट की जगह दूसरे सीमेंट का उपयोग कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वहां किसी भी तरह का निर्माण कार्य संबंधित कोई शिलालेख भी नहीं है। उक्त स्थल पर पूर्व में ही सोलिंग किया हुआ था। जिस पर घास एवं मिट्टी जमी हुई थी। उसी के ऊपर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
इस संबंध में गोमिया के वर्तमान विधायक डॉ लंबोदर महतो से दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्य का शिलान्यास अगर 45 दिनों के अंदर शुरू नहीं होता है, तो वर्तमान समय में उस कार्य की सहमति लेना आवश्यक है। वर्तमान विधायक के अनुमति के बिना कार्य कराना नियम के विरुद्ध है।
विजय कुमार साव/
511 total views, 1 views today