संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। पूर्व पंचों, सरपंचों और उप-सरपंचों की उपस्थिति में सचिव प्रेम कुमार (Secretary Prem Kumar) के मार्गदर्शन में तथा अन्य प्रमुख अनुभवी सदस्यों से विमर्श के बाद 27 जून को वैशाली जिला के हद में दयालपुर ग्राम कचहरी की परामर्शदात्री समिति का गठन किया गया।
जानकारी के अनुसार समिति गठित होने के बाद सचिव प्रेम कुमार ने सभी को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पंच, सरपंच संघ के चर्चित नेता अमोद कुमार निराला के अलावा समाजसेवी कन्हाई कुमार, उप-सरपंच के साथ साथ सभी सदस्यों ने समिति के नियमों तथा शर्तों के नियमित अनुपालन का संकल्प लिया।
520 total views, 1 views today