ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता और न्यायालय कर्मचारी ने शपथ लिया।
लिए गये शपथ में कहा गया कि “हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पुर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिको को, सामजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विशवास, आदि।
धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति के गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढ़संकल्प होकर आज इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्माप्रित करते हैं।
इस मौके पर कुटुंब न्यायालय राजीव रंजन, जिला जज द्वितीय अनिल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव, प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव, श्वेता सोनी और रूपम स्मृति टोपनो, अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, बैजनाथ शर्मा सहित न्यायालय के कर्मचारी गण मौजूद थे।
वही अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय में भी कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान सहित अनुमंडल कार्यालय के कर्मचारी गण द्वारा भी संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की शपथ लिया गया।
236 total views, 1 views today