एस. पी. सक्सेना/बोकारो। संविधान दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमो के जारंगडीह स्थित के.बी. कॉलेज के जूलॉजी सभागार परिसर में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के दर्जनों व्याख्याता व् छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार केबी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना को पढ़ते हुए शपथ लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के व्याख्याता प्रो. गोपाल प्रजापति ने कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा है और हमें संविधान को अक्षुण्ण बनाए रखना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम सोफिया प्रवीण, द्वितीय बबली कुमारी, तृतीय रितु कुमारी एवं चतुर्थ स्थान जैनब प्रवीण को दिया गया। सभी को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सांत्वना पुरस्कार सोनी कुमारी, सरिता कुमारी, फरहा नाज, आयुष सिंह, अभय सिंह, अमन कुमार, अंजलि मुंडा, जेबा खुशनुमा एवं सविता कुमारी को दिया गया ।
समारोह का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. अमित कुमार रवि ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक रविंद्र कुमार दास ने दिया। समारोह में बड़ा बाबू दास ने कहा कि हमें संविधान को जनमानस तक पहुंचाना है, जिससे वह अपने अधिकारों के प्रति अधिक से अधिक जागरूक हो सके।
कार्यक्रम में डॉ साजन भारती, सदन राम, रवि प्रकाश यदुवेंदु, राजेश्वर सिंह, भगन, अमर कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं समारोह में एनएसएस स्वयंसेवकों में आकाश, प्रभात, दिनेश कुमार यादव, खुशबू कुमारी, नैंसी कुमारी, दीपशिखा गोस्वामी, आशीष ठाकुर, गोल्डन कुमार, करुणा कुमारी, ललिता पोरिया आदि ने कार्यक्रम को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
131 total views, 1 views today