फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बामसेफ संगठन के द्वारा भारत के कुल 200 जिलों में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बीएस फोर यानी भारतीय संविधान, सम्मान, सुरक्षा एवं संवर्धन बृहद जनजागरण महाअभियान के अंतर्गत सामाजिक लोक कार्रवाई बैठक किया गया।
इस बैठक (Meeting) के माध्यम से भारत के नागरिकों को संविधान के प्रति जागृति किया जा रहा है। इस संविधान जागृति कार्यक्रम (Awareness Program) में बामसेफ संगठन के अलावा मूल निवासी संघ, मूल निवासी विद्यार्थी संघ, मूल निवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ ने भाग लिया।
बामसेफ जिला इकाई बोकारो (Bokaro) के द्वारा बीते 26 जनवरी को बोकारो जिले के रेलवे कॉलोनी, सेक्टर -8, कोलबेंदी, सीमाबाद, तलगाडिया बस्ती, भोजूडीह, लालपुर और कसमार प्रखंड आदि जगहों पर संविधान जागृति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बामसेफ सहित अन्य संगठन के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर बामसेफ के बोकारो जिलाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जिसमें समता, स्वतंत्रता और न्याय की बातें की गई है।
भारत के नागरिकों को संविधान के मूल्य, सिद्धांत और विचार को बताने की जिम्मेदारी सरकार को है, लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। इसलिए बामसेफ संगठन ने संविधान बताने का जिम्मा अपने कंधों पर लिया है।
412 total views, 2 views today