नागपुरी फिल्म करमा धरमा को डिजिटली फ्लॉप करने की साजिश

युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। शिवा म्यूजिक हमर झारखंड यूट्यूब चैनल (Youtube Chennal) पर रिलीज नागपुरी फिल्म करमा धरमा को डिजिटली फ्लॉप (Digital Flop) करने की साजिश की जा रही हैं। इस बात की पुष्टि कंपनी के द्वारा तब की गई, जब यूट्यूब पर रिस्ट्रिक्टेड मॉड ऑन होने पर वीडियो सर्च में नहीं पाया गया।

ज्ञात हो कि, रिस्ट्रिक्टेड मोड ऑन (Restricted Mod On) होने पर वैसे वीडियो को सर्च में नहीं खोजा जा सकता हैं। जो व्यस्क वीडियो की श्रेणी में आते हैं। जबकि इस फिल्म में किसी भी प्रकार का अश्लील दृश्य नहीं हैं। यह पूर्ण रूप से सामाजिक और पारिवारिक मनोरंजक फिल्म हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि इस वीडियो पर फ्लैग करके कई बार रिपोर्ट किया गया होगा।

जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। कंपनी (Company) को इस बात की जानकारी इस फिल्म को बनाने वाली टीम के द्वारा दी गई। फिल्म के निर्देशक पप्पू खान ने जब इस तरह की स्थिति को पाया तो उन्होंने तुरंत कंपनी को इस बात की सूचना दी। जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए कंपनी द्वारा बताया गया कि नागपुरी फिल्मों को लेकर शिवा म्यूजिक हमेशा से ही सक्रिय रहा हैं।

लेकिन झारखंड में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो एक दूसरे के प्रति अच्छी सोच नहीं रखते हैं। जिसका नतीजा हैं कि लोग एक दूसरे का बुरा करना चाहते हैं। ऐसे में यहां पर फिल्म इंडस्ट्री विकसित कैसे होगी? जब तक लोग एक दूसरे को साथ लेकर काम नहीं करेंगे। एक दूसरे का अहित करने का विचार जब तक नहीं छोड़ेंगे। तब तक यहां फिल्म इंडस्ट्री विकसित नहीं हो सकती हैं।

इस प्रकार की घटना से फिल्म की पूरी टीम और कंपनी के प्रतिनिधि बहुत ही दुखी हैं। क्योंकि कुछ ही दिनों में इस फिल्म को अच्छे व्यूज भी मिल रहे हैं। लगातार हजारों की संख्या में प्रतिदिन इस वीडियो पर व्यूज भी बढ़ रहे हैं।

जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि अगले कुछ ही दिनों में इस फिल्म के लाखों व्यूज भी हो सकते हैं। संभवत: कुछ ही महीनों में कई मिलियन भी इस फिल्म को व्यूज मिल सकते हैं। जिससे फिल्म के सुपरहिट होने की संभावना ज्यादा हैं।

हालांकि कंपनी समस्या को दूर करने में लगी हुई है और यूट्यूब से संपर्क कर इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास कर रही हैं। जल्दी ही इस वीडियो में आ रही समस्या को दूर कर दिया जाएगा। ताकि हर किसी को इस फिल्म को देखने में आसानी हो और आसानी से यूट्यूब पर उपलब्ध हो।

इस फिल्म में झॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अभिनेत्रियों दिनेश देवा, कैलाश जैक्सन, मोनू राज, वर्षा ऋतु, शिवानी, पूनम सिंह, नागपुरी झूमर सम्राट पद्मश्री मुकुंद नायक, देवदास विश्वकर्मा एवं अन्य ने अभिनय किया हैं।

फिल्म का गीत संगीत बेहद ही कर्णप्रीय व मधुर हैं। जिसे पवन रॉय, पंकज रॉय, मनोज झारखंडी, ज्योति साहू, सुमन गुप्ता ने अपनी आवाज दी हैं। वहीं फिल्म के गीतों को राज रॉय, ज्योति साहू, सरिता एवं मनोज झारखंडी ने लिखा हैं। इस फिल्म के निर्देशक पप्पू खान, निर्माता बानी महतो एवं देवेंद्र कुमार, संगीत बंटी स्टूडियो है।

 304 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *