एस.पी.सक्सेना/बोकारो। एनसीडब्ल्यू (NCW) 11 की अधिसूचना कोल इंडिया द्वारा जारी किया गया है। जिसमें इंटक को साजिश के तहत वंचित रखने का प्रयास है। यह प्रयास वर्तमान के मजदूर विरोधी, उद्योग विरोधी केंद्र सरकार की गहरी साजिश है। उक्त बातें 11 जून को इंटक नेता एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह ने जगत प्रहरी से एक भेंट में कही।
मजदूर नेता अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने कहा कि इस साजिश का कोयला मजदूर मुंह तोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि आज भी कोल इंडिया में कोयला मजदूरों का विश्वास इंटक के साथ है। इंटक के अथक प्रयास से हीं कोयला मजदूरों के जीवन यापन में ऐतिहासिक फैसला लिया गया। बेलगाम प्रबंधन को लगाम लगाने का कार्य इंटक के मजबूत नेतृत्व और नेक इरादा के तहत किया जाता था। आज प्रबंधन अपनी मनमानी और मजदूरों का अहित करने पर अमादा है। जिसके कारण मजबूत संगठन को जेबीसीसीआई से बाहर करने का प्रयास किया गया है। सिंह के अनुसार इंटक अपने संघर्ष और ताकत के बल पर श्रमिक हितों की रक्षा करेगा। अंतिम समय तक जेबीसीसीआई में अगर इंटक को शामिल नहीं किया गया, तो इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी तथा राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष व् बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन का शंखनाद होगा। साथ ही इंटक के प्रतिनिधित्व के लिए सदस्य संख्या तथा मजबूत संगठन होने के नाते न्यायालय का भी सहारा लिया जाएगा।
318 total views, 1 views today