एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा वाशरी स्लरी लोकल सेल में हाल में उत्पन्न विवाद को लेकर 7 फरवरी को तेनुघाट स्थित अतिथि गृह में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्लरी लोकल सेल पुन: चालू करने पर आम सहमति बनी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कथारा वाशरी सेल कमिटी अध्यक्ष बबनी ने बताया कि उक्त बैठक में पुराना दंगल तथा नया ए एवं बी दंगल के तमाम प्रतिनिधि सहित लोकल सेल कमेटी द्वारा सेल को सुचारू रूप से चलाने को लेकर आम सहमति बन गयी है।
अब इसमें किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं रह गया है। उन्होंने बताया कि जो भी आपसी विवाद था उसे मिल बैठकर दूर कर लिया गया है।
उक्त बैठक की अध्यक्षता कांग्रेसी नेता एवं कथारा वाशरी सेल कमिटी अध्यक्ष मोहम्मद इसराफील उर्फ बबनी ने किया। बैठक में बबनी के अलावा रसूल बक्श, जिला परिषद सदस्य गुल शरीफ, बालेश्वर गोप, शमशेर आलम, दयाल यादव, आदि।
देवनारायण यादव, गोबिंद यादव, प्रदीप यादव, मथुरा यादव, गोपाल यादव, योगेंद्र यादव, इम्तियाज अंसारी, जाबीर आलम, मोहम्मद हासिम, रामचंद्र यादव, बबलू यादव, राजेंद्र यादव सहित दर्जनों सेल कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे।
1,147 total views, 1 views today