एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश की राजधानी नई दिल्ली में भारतीय इस्पात प्राधिकरण के अनाधिशासी कर्मचारी के लिए गठित राष्ट्रीय संयुक्त समिति इस्पात उद्योग (एनजेसीएस) की बैठक 30 मई को आयोजित किया गया। बैठक में रात्रि पाली भत्ते पर आम सहमति बनी।
उक्त जानकारी देते हुए क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से कर्मियों को मिलने वाले रात्रि पाली भत्ते पर ही चर्चा हुई।
बैठक में हिंद मजदूर सभा की ओर से भाग ले रहे क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस सिंह ने कहा कि प्रबंधन ने काफी खींचतान के बाद रात्रि पाली भत्ते पर अपनी सहमति जताई है। समझौते के प्रारूप के बारे में बताते हुए सिंह ने कहा कि रात्रि पाली भत्ता पूर्णतया टैक्स फ्री होगा।
उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी 30 प्रतिशत टैक्स के दायरे में आते हैं उन्हें ₹180 तथा 20 प्रतिशत, 10 प्रतिशत एवं टैक्स फ्री कर्मचारी को मिलने वाली रात्रि पाली राशि क्रमशः बढ़ती रहेगी। यानी जिसका कम टैक्स उन्हें उतना ही ज्यादा रात्रि पाली भत्ता मिलेगा ।
सिंह ने बताया कि अगर पूर्व की भाँति टैक्स को जोड़ दिया जाय तो यह राशि ₹270 होती है। उन्होंने बताया कि प्रबंधन के प्रस्तावित रात्रि पाली भत्ते में सभी यूनियनों की सहमती थी। मगर एटक एवं सीटू ने एक बार फिर टांग अड़ा दिया।
सिंह ने कहा कि बैठक में सभी यूनियनों की मांग थी कि पहले एरियर पर बात हो, फिर किसी अन्य मुद्दे पर बात होगी।
प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि अगली बैठक सिर्फ एरियर पर ही होगी। मगर एटक एवं सीटू ने नाइट शिफ्ट पर अपनी सहमती तो दी, परंतु उन्होंने समझौते पर यह कहते हुए हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया कि पहले एरियर पर बात हो, तब हस्ताक्षर करेंगे।
119 total views, 1 views today