प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में संचालित शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की 23 जून को आयोजित बैठक में आगामी साप्ताहिक बैठक में महिला सदस्यों के बीच वस्त्र वितरण की सहमति बनी।
बैठक के पश्चात बताया गया कि उक्त बैठक में बहुत कम सदस्यों को ही वस्त्र (साड़ी) मिल पाता, इसलिए नियमित उपस्थिति के अनुसार आगामी सप्ताह प्रायः सभी सदस्यों में वस्त्र वितरण संभव है। इसलिए आज वस्त्र वितरण कार्यक्रम को रोकना पड़ा।
मौके पर ट्रस्ट के सचिव अंजु देवी, राजकुमार उर्फ कुंवर रजवार, संतोष रजवार, जितेंद्र घासी, सीता देवी, कमली देवी, दुलाली देवी, फूलकुमारी सहित चार दर्जन सदस्या मौजूद थी।
126 total views, 1 views today