गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं को वेवजह परेशान करने के विरोध में 22 जुलाई को दर्जनों कांग्रेसियों ने वैशाली जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला। नेतृत्व राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी दास कर रही थी।
वैशाली जिला के एकमात्र कांग्रेसी विधायक प्रतिमा कुमारी दास के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमिटी (District Congress Committee) के कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा विपक्षी नेताओं को वेवजह परेशान करने के बिरोध में हजीपुर के रामाशीष चौक से आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च हाजीपुर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए हजीपुर समाहरणालय तक गयी। इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधायक दास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को जानबूझकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के माध्यम से प्रताड़ित कर रही है। अगर ईडी को पूछ ताछ करनी ही है तो उनको सोनिया गांघी के आवास पर जाना चाहिए था। विधायक दास ने कहा कि सोनिया गांधी अभी बीमार चल रही हैं।
उन्होंने कहा कि जिस सोनिया ने प्रधान मंत्री की कुर्सी को ठुकराया, देश के लिये अपने पति को खोया। उनकी त्याग को नजरअंदाज कर मोदी सरकार सोनिया और उनके परिवार को परेशान कर रही हैं। जिसका कांग्रेस का हर कार्यकर्ता विरोध करेगा।
290 total views, 1 views today