एस.पी.सक्सेना/गया (बिहार)। कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं कांग्रेस सेवादल के आह्वान पर 3 जुलाई को गया में कांग्रेसजनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, घरेलू गैस की बढ़ती कीमतो के खिलाफ घरों से सिलेंडर (Cylinder) लेकर स्थानीय डेल्हा सहित गया रेलवे स्टेशन पश्चिमी निकास द्वार के समीप सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेता गृहणियों की उपस्तिथि में गैस की बढ़ती कीमत को कम करने की मांग करते हुए केंद्र की मोदी सरकार (Modi था ernment at the center) बिहार के नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी सदस्य व बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता, महिला कांग्रेस गया जिला अध्यक्षा लाछो देवी, प्रदेश इंटक सचिव एवं जिला प्रभारी अशोक सिंह, मगध प्रमंडल इंटक अध्यक्ष बीएनपी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, जिला महासचिव विद्या शर्मा, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, जिला मुख्य संगठनकर्ता टिंकू कुमार के आलावा मदीना खातून, रूचि सिंह, अनिता कुमारी, गुड़िया देवी, आशा देवी आदि वक्ताओं ने कहा कि घरेलू गैस, सरसो तेल, दाल सहित सभी खाद्य सामग्रियों के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि से गृहणियों के आंखो में आंसू निकल रहा है, परंतु केंद्र व् राज्य सरकार कुंभकार्णी निद्रा में सोई हुई है।
220 total views, 1 views today