पेगासस के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
मुश्ताक खान/मुंबई। कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार (Central government) द्वारा पेगासस स्पाइवेयर के जरिये राजनेताओं और पत्रकारों के फोन हैक करने के खिलाफ राज्यभावन के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया।

इसके बाद मामले की गहन जांच करने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की देख रेख में एक विशेष जांच दल गठित करने के मुद्दे पर महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी (Congress party) द्वारा राजनेता ,पत्रकार और कुछ खास लोगों कि पेगासस स्पाइवेयर के जरीये निजता कि जासूसी करने के खिलाफ जांच कि मांग की है। पार्टी प्रमुखों का कहना है कि इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ही जिम्मेदार है।

काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में निकला कांग्रेसियों का काफिला राजभवन के प्रवेश द्वार पर रुका जहां लंबे समय तक मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इतना ही नहीं इस मामले की गहन जांच करने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की देख-रेख में एक विशेष जांच दल गठित करने के मुद्दे पर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा गया।

इस आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात, पूर्व मंत्री अशोकराव चव्हाण, मुंबई अध्यक्ष भाई जगताप, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मो़ आरिफ (नसीम) खान, पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे, मंत्री नितिन राउत, मंत्री सुनील केदारे , मंत्री असलम शेख, विधायक अमीन पटेल, जीशान सिद्दीकी सहित कांग्रेस के वरिष्ट नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

 193 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *