गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। राहुल गांधी की गुजरात की एक न्यायालय द्वारा सारे मोदी के खिलाफ उनके कथन को लेकर दी गई 2 वर्ष की सजा के बाद उनकी संसद की सदस्यता खत्म होने को लेकर वैशाली जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी सरकार के विरुद्ध लगातार 10 दिनों से जिले में आंदोलन चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आंदोलन के अगले चरण में कांग्रेस के नेता अब गांव गांव जाकर जनता के बीच अपनी बात रख रहे हैं। इसी क्रम में 9 अप्रैल को जिले के कांग्रेसी नेताओं द्वारा हाजीपुर अंचल के हद में पानापुर लंगा पंचायत भवन पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने एवं अडानी प्रकरण के विरोध को लेकर हुई इस नुक्कड़ सभा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता राजकिशोर चौधरी ने बताया कि वर्तमान समय में देश में भयावह स्थिति हो चली है। सरकार का ध्यान सिर्फ अडानी के विकास की तरफ है। दूसरी ओर मजदूरों की स्थिति, व्यापारियों की स्थिति, आम जनता की स्थिति काफी दयनीय है।
राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को लेकर उन्होंने जमकर वर्तमान सरकार पर निशाना साधा। अधिवक्ता मुकेश रंजन ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ चुनिंदा लोगों के लिए ही है। उन्होंने तीखी आलोचना करते हुए केंद्र में अप्रत्यक्ष तौर पर अडानी, अंबानी की सरकार बताया।
वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी के सदस्यता समाप्त होने पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा। इस अवसर पर सुजीत कुमार साह, प्रखंड अध्यक्ष हाजीपुर राकेश पासवान, बृज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
280 total views, 1 views today