सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। युवा कांग्रेस में पश्चिमी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी एवं जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष विजय कुमार दास के संयुक्त अध्यक्षता में 22 जनवरी को सैकड़ों युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष सह जगन्नाथपुर विधानसभा प्रभारी एवं जगन्नाथपुर विधानसभा अध्यक्ष धीरज गागराई की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम में मंच का संचालन करते हुए विजय कुमार दास ने कहा कि युवाओं को कांग्रेस से जोड़ कर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने में उनकी ऊर्जा एवं योग्यता का उपयोग करना अति आवश्यक है। जिससे सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी को भी संगठनात्मक रूप से समाधान किया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुवा पूर्वी पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उत्तम गोच्छाईत, ज्वाला साहनी, केशव पाठक, उदय सिंह, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव प्रवीण नाग, मनीष वर्मा, शंकर दास, चन्द्र लागुरी, विजय डुंगडुंग, सुशील पूर्ति, बबलु चाम्पिया, माधो चाम्पिया, फारूक शेख, जीवन भेंगरा, आदेश तांती, कुणाल पान आदि उपस्थित थे।
155 total views, 1 views today