फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। कांग्रेस द्वारा जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) ( कार्यालय में 5 दिसंबर को केंद्र सरकार (Central government) द्वारा पारित किसान विरोधी काला कानून वापस लेने के लिए एक दिवसीय महा धरना दिया गया। इसके समर्थन में सीपीआई, सीपीएम, राष्ट्रीय जनता दल द्वारा संयुक्त रूप से धरना संपन्न की गई।
इस मौके पर धरणार्थीयों द्वारा जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल सोरेन को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक पत्र सौपी गई। जिसमें जरीडीह़ प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अशोक मंडल, प्रखंड महासचिव गोस्वामी, सीपीआई के पूर्व प्रत्याशी बैजनाथ महतो ने कहा कि भाजपा सरकार जो केंद्र की सत्ता में बैठी है किसान विरोधी बिल पास कराने में आज के किसानों के खिलाफ है। यूपीए संगठन इस किसान विरोधी काला बिल का विरोध करती है। यदि इसे जल्द से जल्द वापस नहीं लिया गया तो हम सड़क से सदन तक विरोध करेंगे।
398 total views, 1 views today