प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Maharashtra Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में मोदी सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल, एलपीजी गैस और खाद्य तेल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में हैंगिंग गार्डन से राजभवन तक साइकिल मार्च निकाला गया और महाराष्ट्र के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस मार्च में सीएलपी नेता एवं मंत्री बालासाहेब थोरात, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मो. आरिफ (नसीम) खान, चंद्रकांत हंडोर, मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सपरा, मंत्री श्रीमती वर्षा गायकवाड़, मंत्री विश्वजीत कदम, मंत्री सुनील केदार, मंत्री अमित देशमुख, मंत्री असलम शेख सहित महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे।
312 total views, 1 views today