मोदी सरकार किसानों पर बर्बर अत्याचार कर रही है-परवेज
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो कांग्रेस कमेटी की ओर से वरीय नेता गिरजा शंकर पांडेय के नेतृत्व में 6 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो स्थित पुराना वीडियो ऑफिस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे के द्वारा गाड़ी से दर्जनों किसानों को कुचलकर मारने एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया है।
पुतला दहन के मौके पर कांग्रेसी नेता परवेज अख्तर ने कहा कि देश में मोदी सरकार हिटलरशाही की तरह व्यवहार कर रही है। देश के अन्नदाता किसान पिछले 310 दिनों से कृषि विरोधी काला कानून के खिलाफ संघर्षरत हैं। इस दौरान लगभग 200 से ज्यादा किसानों की जीवनलीला समाप्त हो गई।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार किसानों पर बर्बर अत्याचार कर रही है। तीन अक्टूबर को देश के गृहराज्य मंत्री एवं उनके बेटे ने अपने गुंडों के साथ मिलकर लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को साजिश कर गाड़ी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है।
पीड़ित परिवार वालों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जब जा रही थी, तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर बंद कर दिया है। मौके पर फुसरो नप चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, गणेश मल्लाह, शिवनंदन चौहान, श्रीकांत मिश्रा, ललन रवानी, उत्तम सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
140 total views, 1 views today