फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। लाभुक समिति खुटरी पानी टंकी में 4 दिसंबर को एक बैठक का आयोजन (Organize a meeting) किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के असंगठित मजदूर संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर ठाकुर (Umashankar Thakur) मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित कांग्रेसियो को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव ठाकुर ने कहा कि जरिडीह एवं चास प्रखंड के दस पंचायतों को बराबर पीने का पानी मिलना चाहिए। लाभुक समिति के अध्यक्ष अमर कुमार मिश्रा में बताया कि इस साल के दिसंबर माह तक फ्री कनेक्शन लेने वाले को पार्टी दी जाएगी। इसके बदले में पानी कनेक्शन के शुल्क के रूप में ₹310 ही लगेंगे। जबकि अगले साल 2021 से फिर से सभी शुल्क लागू हो जाएंगे। कनीय अभियंता अशोक कुमार ने कहा कि वे अब दस पंचायतों में पीने का पानी को बंद नहीं होने देंगे। इस मौके पर बैठक में उपरोक्त के अलावा राजेश सिंह, विनोद महतो, उमेश गंजू, रितेश मिश्रा आदि लोग शामिल थे।
392 total views, 1 views today