एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। इंडिया महा गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में 16 मई को कांग्रेस, झामुमो, माकपा ने लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के भंडारगढ़ा तथा अंम्बादोहर में जनसम्पर्क अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार जनसम्पर्क अभियान के दौरान कांग्रेस नेता संजय दुबे, झामुमो नेता दीपू कुमार सिन्हा, झामुमो नेता शीतमोहन मुंडा तथा माकपा नेता अयुब खान ने दस साल के केंद्र की शासन और दस वर्ष की क्षेत्रिय सांसद के उदासीन रवैये से आम जनों को अवगत कराया।
लगातार उक्त नेताओं द्वारा गांवों का भ्रमण कर हांथ को मजबूत करने के लिए रहिवासियों से सम्पर्क किया जा रहा है। साथ हीं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को षड्यंत्र कर जेल भेजने की मुद्दे को आमजनों के बीच रखकर जेल का जवाब चुनाव में देने की अपील कर रहे हैं। गठबंधन नेताओं द्वारा किए जा रहे जनसंपर्क अभियान से क्षेत्र के मतदाताओं में खासा उत्साह दिख रहा है।
130 total views, 2 views today