प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। इंडिया गठबंधन के बेरमो प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने मुख्यमंत्री हेमंत की चांपी में आयोजित सभा के उपरांत 12 नवंबर की शाम जनसंपर्क अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी में आयोजित तीन मुहल्ले के रहिवासियों से मिलकर उनसे अपने पक्ष में समर्थन की अपील की।
बताया जाता है कि कांग्रेस प्रत्याशी सर्वप्रथम अंगवाली के गड़ियापिंड स्थित दिवंगत मोती साव के परिजनों से मिलकर शोक जताते हुए उन्हें सांत्वना दिया। इसके बाद कदमटोला में विधवाशनि संघ की महिलाओं ने उनका स्वागत किया और अपनी कई समस्याएं उन्हें बताई।
वहीं अंबेडकर टोला स्थित अंबेडकर क्लब में काफी संख्या में जुटी महिलाओं ने अपनी समस्याएं बताई। देर शाम को वे स्थानीय जोरिया धार मुहल्ले में रहिवासियों से मिले और कहा कि मुझे जीत दिलाएं, आपकी समस्याओं का निदान अवश्य होगा।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष गौरीनाथ कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, गौतम पाल, संतोष नायक सहित दर्जनों कार्यकर्ता तथा समर्थक उपस्थित थे।
154 total views, 1 views today