विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल सिंह को पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह का साथ मिल रहा है। इससे जयमंगल की स्थिति मजबूत होता दिख रहा है।
महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह का आशीर्वाद मिला। पूर्व मंत्री ने 14 अक्टूबर को कहा कि विधायक स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह मजदूरों एवं गरीबों के नेता थे। वे हमेशा बेरमो क्षेत्र में अपनी एक पहचान बनाए रखे। वैसे संस्कार के धनी व्यक्ति भले ही आज हमारे बीच ना हो लेकिन वे उनके सच्चे मित्र थे। पिता के सारे गुण पुत्र जय मंगल सिंह में है। इसलिए उन्होंने (पूर्व मंत्री ने) अपना समर्थन दिया और कहा की चुनावी जनसभा में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आए थे। उस दौरान मुलाकात के दौरान उन्होंने क्षेत्र में अधूरे कार्य एवं भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों से अवगत कराया था। पूर्व मंत्री के अनुसार बेरमो जिला बनने के लिए अपनी सारी अहर्ता को पूरा करता है, लेकिन राजनीतिक षड्यंत्र के कारण आज भी बेरमो अनुमंडल जिला बनने से वंचित है। विधानसभा में यह बात पहुंचाने के लिए पूर्व मंत्री ने जयमंगल को आशीर्वाद दिया है।
मौके पर केदारनाथ पंडा, मोहम्मद गुल शरीफ, आकाश कुमार,अधिवक्ता रोहित ठाकुर, रंजीत साहू आदि सैकड़ों रहिवासी उपस्थित थे।
487 total views, 1 views today