प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। पेटरवार प्रखण्ड के खेतको, मायापुर पंचायत में 16 अक्टूबर को उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय इंटक सचिव सह बेरमो विधानसभा महागठंबधन के संयुक्त कांग्रेस प्रत्यासी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने बूथ स्तरीय समीक्षा की। बैठक में बूथों के सदस्यों व स्थानीय ग्रामीण के साथ चर्चा हुई। जिसमे यहां के लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए।
कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल ने कहा कि मैं आपके बीच हर संभव मदद करने के तत्पर रहुंगा। मौके पर परवेज अख्तर, प्रखंड प्रतिनिधि कमलेश गुप्ता, मुखिया शब्बीर अंसारी, जाकिर अंसारी, मो सनाउल्लाह, जाफर अली, सेवा लाल दास, शाह मोहम्मद अंसारी, पनेश्वर मांझी, मदन मांझी, कुंदन सिंह, कुदुस अंसारी, गणेश नायक, पुसन तुरी, राजू यादव, नन्दलाल यादव, हदीस अंसारी, फारूक, रामलाल रविदास, शेर अली इनुश, जब्बार अंसारी, राजाराम मांझी, रामजीत, गुलाम मुस्तफा आदि थे।
209 total views, 1 views today