प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का 5 बार नेतृत्व कर चुके 16वीं लोकसभा सांसद रबींद्र कुमार पांडेय (Rabindra kumar pandey) के जन्मदिन पर 20 जनवरी को काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं (Party workers),आदि।
उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों ने फुसरो (Fusro) स्थित उनके आवासीय कार्यालय पर उन्हें बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देने पहुंचे। इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में फुसरो नप के अग्रसेन भवन परिसर में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रवींद्र कुमार पांडेय का जन्म दिन मनाया।
पूर्व सांसद पांडेय ने जन्मदिन की बधाई देने वाले सभी का स्नेह धन्यवाद एवं दिल से आभार व्यक्त किया। इस दौरान पांडेय को बधाई देने वालों में नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, भाजपा फुसरो नगर मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, बेरमो पूर्वी पंचायत के समाजसेवी सह भाजपा नेता दिनेश पांडेय, दिनेश सिंह,आदि।
आभास चौबे, रोहित मित्तल, सुरजीत चक्रवर्ती, बैजू मालाकार, मदन गुप्ता, टुनटुन तिवारी एवं इनमोसा के नव मनोनीत डिप्टी जनरल सेक्रेटरी आर.के. उपाध्याय सहित उनके साथ आए राजनाथ राय, प्रमोद चौहान, चंद्रदीप यादव, जयकांत पांडेय एवं डुमरी से दीपक श्रीवास्तव शामिल थे।
290 total views, 1 views today