मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) जदयू सेवादल के कार्यकर्ताओं की बैठक एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन 25 जून को बबलू कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन स्वयं बबलू ने किया।
बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त उत्तर बिहार जदयू सेवा दल के अध्यक्ष पप्पू कुशवाहा को बुके देकर सम्मानित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समर्पित कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है।
उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दिए। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से सुभाष यादव, राजन कुमार, विकास चौधरी, मनीष चंद्रवंशी, अमर कुमार, सुजीत कुमार, विभूति मिश्रा, दीपक चौधरी, मुकेश पांडेय, विपिन कुमार, रघुवीर कुमार, सोनू कुमार, गौरव कुमार, अनिल चौधरी, अशोक मिश्रा, राजीव कुमार, राजू स्वामी, रामानंद कुशवाहा, रंजीत यादव आदि उपस्थित थे।
249 total views, 1 views today