प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के एक ग्रामीण द्वारा जिला (District) मुख्यालय में पीएम आवास आवंटन संबंधी आरोप लगाया था। ग्रामीण द्वारा कहा गया था कि बिना ग्रामसभा किए लाभुकों का चयन किया गया है।
इसी आलोक में 13 दिसंबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय पेटरवार द्वारा गठित तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को पंचायत सचिवालय जांच के लिए भेजा गया। यहां पहुंचकर करीब ढाई दर्जन महिला लाभुको (पीएम आवास) से पूछताछ किया गया।
पुछताछ में मुख्य प्रश्न था कि क्या ग्राम सभा करके आप सबों का चयन हुआ या ऐसे ही?सबों ने ग्राम सभा होने की बात कही। लाभुकों के बयान पुस्तिका में कलमबद्ध किया गया। लाभुक घासी टोला, कमार टोला, टुंगरी कूल्ही, कदमटोला, पिपराटोला, जोरियाधार आदि के थे।
जांच के क्रम में आरोप लगाने वाले व्यक्ति उपस्थित नही था। मसलन जांच में कथित आरोप निराधार निकला। जांच टीम में प्रखंड के बीपीओ शत्रुघ्न प्रसाद, कार्यालय प्रधान मो गुलाम रसूल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार शामिल थे, जबकि पंचायत की ओर से रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, सुरेश रविदास, गौतम पाल, रियाज अहमद, जुगल रजवार आदि उपस्थित थे।
277 total views, 1 views today