झिरकी ईदगाह मैदान में इसलाहूल मुस्लिम मरकज कमेटी का कान्फ्रेंस

कान्फ्रेंस मे कौम में फैली बुराईयों को दूर करने पर दिया गया बल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के झिरकी स्थित ईदगाह मैदान में 6 नवंबर को उत्तरी छोटानागपुर इसलाहूल मुस्लिम मरकज कमेटी द्वारा भव्य कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन मो. इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी तथा संचालन तनवीर आलम द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत पाक कुरआन की आयतो की तिलावत के साथ किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में मरकज कमेटी के चेयरमैन बबनी को इमामा (पगड़ी) पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में झिरकी के अलावे दर्जनों आसपास के इलाके यथा खेतको, असनापानी, जारंगडीह, बरवाबेड़ा, फुसरो, भेड़मुक्का, रहीमगंज, बोकारो थर्मल, राजा बाजार, स्वांग, गोमियां, साड़म, पेटरवार, लटकुट्टा, पलानी, सुरजूडीह, मगनपुर, चितरपुर, लोधी, नवादा (विष्णुगढ़), सुभाष नगर, कसमार, मुंगो, लेंबोडीह, डुमरी, सुरही, खाखी कला, चलकरी, पिछरी, पेंक-नारायणपुर, आदि।

जैनामोड़, बांधडीह, बालीडीह, सिवनडीह सहित धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ आदि जिलों से सैकड़ो की तादाद में सदर, सेक्रेटरी शामिल थे।

कार्यक्रम मे कौम में फैली बुराईयां जैसे शिक्षा का अभाव, दहेज का लेन देन, तलाक, महिला उत्पीड़न, रोजगार आदि मुद्दों पर चर्चा के अलावे इसमे सुधार लाने पर उपस्थित जनों से राय शुमारी की गई।

साथ ही वक्ताओं द्वारा गरीब जरूरतमंदो को सहयोग करने, गरीब की बच्चियों के शादी आदि में होनेवाले खर्च तथा आधुनिक शिक्षा पर जोर देते हुए अपेक्षित सहयोग के लिए आपसी स्तर पर फंड जमा करने की बात कही गयी।

मौके पर वक्ताओं ने उपरोक्त बुराईयों को दुर करने के अनेको सुझाव दिए। यहां मुख्य वक्ता में कमेटी के चेयरमैन इसराफिल अंसारी ने कमेटी की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस कमेटी का गठन 1983 में उनके मरहूम अब्बा (पिता) बोकारो के पूर्व विधायक इजराइल अंसारी द्वारा किया गया था, मगर उनके आकस्मिक निधन व कोरोना काल के कारण कमेटी की सक्रियता लगभग रुक सी गई थी।

उन्होंने कहा कि अब दो साल से अधिक के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर इस कमेटी की नवीनिकरण के बाद इस कमेटी के कार्यो को गति दी जायेगी।

उन्होंने उपस्थित जिम्मेदार हजरातो का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप घर और आसपास, टोला मोहल्ला मे तालिम, दहेज, तलाक, दहेज उत्पीडन आदि मामले को संजिदगी से ध्यान रखे और कमेटी की मजबूती के लिए कार्य करें, ताकि कमेटी पुरी ताकत के साथ कौम और समाज के कुरीतियों को दुर करेगी।

मौके पर कमेटी के वैसे मेम्बर जिनका देहांत हो गया है वैसे लोगो के स्थान नये सक्रिय लोगों की नियुक्ति किया गया। यहां वक्ताओं ने कहा कि हमारी बदहाली के जिम्मेदार हम खुद है, क्योंकि हम सुन्नते रसुल के बताये रास्ते से हटते जा रहे हैं। शायद यही कारण है कि आज हमारे समाज में कुरितिया घर कर गई है।

इस अवसर पर कमेटी के उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावे मो. इस्लाम, मनीर अंसारी, मुमताज, अब्दुल कुदूस, सुजायत हुसैन, परवेज अख्तर, कलीम अंसारी, मनीरुद्दीन, पूर्व जिप सदस्य गुल शरीफ, पूर्व मुखिया खेतको सब्बीर अंसारी, मरकज का मीडिया प्रभारी शमशेर आलम, अब्बास अंसारी, इजराइल अंसारी, खलील, हाजी सफरुद्दीन, असलम, शकील आलम, प्रिंस खान, पूर्व मुखिया इम्तियाज अंसारी, मो. जाबिर आलम, आदि।

हाशीम अंसारी, अमीन अंसारी, गुलाम रब्बानी, मो. सराफत, रशुल बक्स, मो. इम्तियाज, मो. जानी, मुश्तकीम अंसारी, शाकीर, कमरुल अंसारी, हाजी कुर्बान, इमरान अंसारी आदि सैकड़ो की संख्या में विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों और गांवो के प्रमुख व बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

इस भव्य कमेटी के मिडिया प्रभारी मो. शमशेर आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में पेटरवार व विष्णुगढ़ कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. सब्बीर अंसारी और अब्बास अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

जबकि मुम्बई से झारखंड एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। कार्यक्रम की भव्यता को देख साफ हो गया कि पिछले लंबे समय से कमेटी में जो शिथिलता आयी थी वह अब द्रुतगामी गति से आगे बढ़ेगी।

 189 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *