प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) तैलिक कल्याण समिति का जिला स्तरीय सम्मेलन आगामी मार्च माह में ललपनिया स्थित कला संस्कृति भवन में होगी।
सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ललपनिया में 19 फरवरी को सूरज नाथ नायक के आवास में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रेमलाल साव ने की।
बैठक में साव ने कहा कि आगामी 13 मार्च को भव्य तरीके से सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन की मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद होगी। बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गोमिया मंडल के तेली समाज के पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही प्रभारी महेंद्र साव एवं सह प्रभारी सूरज नाथ साव को सम्मेलन सफल बनाने के लिए संयोजक बनाया गया। मौके पर दुलाल प्रसाद, किशुन नायक, अबोध नायक, ज्योति प्रसाद नायक, प्रेम लाल साव, राजकुमार साव, दशरथ साव, दुर्गा साव आदि मौजूद थे।
484 total views, 1 views today