प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के पूर्व तैयारी को लेकर 21 फरवरी को सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित समाहरणालय में बैठक का आयोजन किया गया।
समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसी उद्देश्य से सभी संबंधित पदाधिकारियों को कार्य करना होगा। मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला सहित जिले के अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी समीर ने जिला के सभी मतदान केंद्रों की भेद्यता (वलनेरेबिलिटी) की मैपिंग स्थलीय वस्तु स्थिति के आधार पर ही सुनिश्चित करने को कहा। प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारियों एवं स्थानीय थाना के समन्वय से कारगर आसूचना संकलन के आधार पर भेद्य व्यक्ति, समूह, टोले की पहचान के साथ-साथ भेद्यता के कारक तत्वों की भी पहचान सुनिश्चित करने को कहा गया। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कारगर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी को हर दूसरे दिन सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वल्नेरीबिलिटी मैपिंग की समीक्षा करने को कहा गया। बैठक में मद्य निषेध का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा गया।
अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार औचक छापामारी एवं सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। किसी भी तरह के फेक न्यूज चलाने व फैलाने वाले के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज चलाने वाले के विरुद्ध आईटी एक्ट की सुसंगत धारा के तहत फौरन कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में जिला के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्रों एवं कारतूसों का सत्यापन निर्धारित प्रक्रिया एवं समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सीमावर्ती राज्य एवं जिलों की सीमा के आस पास के मतदान केंद्रों पर विशेष नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया। सभी निर्धारित डिस्पैच केन्द्रों पर निर्धारित मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक पूर्व तैयारी का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में कहा गया कि दियारा क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने के लिए सबलपुर, हराजी मोड़, बलबन टोला एवं सिताब दियारा में पुलिस कैम्प की स्थापना की जा रही है। इसे अविलंब क्रियाशील करने हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिला में विभिन्न निर्धारित स्थलों पर चेक पॉइंट बनाकर वाहनों की गहन चेकिंग सुनिश्चित करने को कहा गया। निर्वाचन में प्रतिनियुक्त किये गये स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ़्लाइंग सर्विलांस टीम को भी यथाशीघ्र क्रियाशील करते हुये गहन चेकिंग अभियान चलाने के लिए आवश्यक तैयारी करने को कहा गया।
107 total views, 1 views today